Betul Ki Khabar – रामलीला मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ की बैठक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) – भैंसदेही रामलीला की तैयारी को लेकर देवीसिंह ठाकुर ने सभी पत्रकारों को रामलीला मंचन की खबरें लगाकर सहयोग करने के लिये कहा, रामलीला मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी पत्रकारों के साथ बैठक जानकारी साझा करते हुए बताया की इस बार रामलीला मे नये नये कलाकारों का अभिनय आपको देखने को मिलेगा साथ यह भी कहा की इस बार हम रामलीला उत्तरप्रदेश पेटर्न पर करने की कोशिश करेंगे इस बार रामलीला मंचन मे आपको स्थानीय कलाकारों को मौका दे रहे है। तथा इस बार रावण कुम्भकरण के पुतलो का निर्माण भी स्थानीय कलाकार कर रहे है। तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम मे रावण कुम्भकरण का दहन रंगारंग आतिश बाजी के साथ किया जायेगा।

Read Also : महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

इसके बाद सुरेश पाल ने भी सभी पत्रकारों से कहा की रामलीला मंडल को सहयोग करें। अनिल सिंह ठाकुर ने भी सभी पत्रकारों से कहा रामलीला मंचन की अच्छी से अच्छी न्यूज़ लगाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करें। अंत मे बैठक मे पधारे सभी पत्रकारों का आभार सुनील गुरव ने माना। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय तिवारी, अनिल सिंह ठाकुर, सुरेश पाल, देवी सिंह ठाकुर,धरमपाल सिंह ठाकुर, विनय शंकर पाठक,शंकर राय, पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, दिलीप घोरे, राजू धुले, गजानन अस्वार, मनीष राठौर, मोहित राठौर, सचिन बेले, सोनू राठौर, नरेश मोहरे, अमीन काबरा, दिनेश पटेल, रामा पानकर, संतोष राठौर, अंकित राजुरकर उपस्थित थे।

Leave a Comment