Betul Ki Khabar: बीजासनी माता मंदिर में इस बार शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने 460 अखंड ज्योत जलवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: इस बार शारदीय नवरात्रि पर बैतूल गंज स्थित बिजासनी माता मंदिर में स्थानीय व राष्ट्रीय श्रद्धालुओं ने 460 अखंड ज्योत जलाई। यहां ज्वारे लगाना भी श्रद्धालुओं की भक्ति को दर्शाता है। करीब 50 साल पहले मंदिर के संस्थापक पंडित दीपक शर्मा ने सिर्फ एक अखंड ज्योत जलाई थी। जैसे-जैसे लोग जुड़ते गए और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती गईं, मंदिर में अखंड ज्योत की संख्या हर साल बढ़ती गई। कहते हैं कि शक्ति की आराधना में पवित्रता, अनुशासन और भक्ति हो तो मां असंभव कार्य को भी संभव कर देती हैं। स्थानीय ज्योत व ज्वारे इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देते हैं।

मंदिर समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। नतीजतन मां की प्रसन्नता समृद्ध ज्वारों के रूप में नजर आती है। दीपक शर्मा का मानना ​​है कि ज्वारों के रूप में मां की प्रसन्नता प्रकट होती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 8 अक्टूबर उदयातिथि पंचमी पर महाकाली माता व पीतांबरा माता का फूलों से विशेष शृंगार किया जाएगा। उन्होंने समिति की ओर से सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे इस विशेष सजावट को देखकर आशीर्वाद लें तथा सायंकालीन महाआरती में अवश्य शामिल हों।

Betul Crime News: फार्मासिस्ट का शव माचना नदी में मिला दो दिन से था लापता: शेयर मार्केट में डूबे थे लाखों रुपए

Leave a Comment