Betul Ki Khabar: क्षेत्र में मुरूम खनिज एवं गिट्टी रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में 1 स्किड स्टेयर एवं 3 डम्प ट्रकों को जप्त कर कार्रवाई की गई। चिचंडा की चार लेन पर गिट्टी परिवहन करते हुए एक डम्प ट्रक को जप्त किया गया तथा रावणवाड़ी में अवैध रूप से मुरूम खनन एवं परिवहन करते हुए एक पोकलेन एवं 2 डम्प ट्रक जप्त किए गए। खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि चिचंडा की चार लेन पर गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 1 टिप्पर ट्रक को जप्त किया गया, वहीं बैतूल विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रावणवाड़ी के खेड़ला गांव में निजी भूमि पर सीहोर बुदनी जिले के निवासी मनीष राजपूत द्वारा मुरूम का अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर मौके से जप्त 1 पोकलेन मशीन एवं 2 टिप्पर को गंज थाने में खड़ा कराया गया। मूल्यांकन करने पर पाया गया कि इस स्थान से 101 घन मीटर मुरूम का अवैध खनन किया गया, जिस पर मनीष राजपूत पर 51 हजार का जुर्माना लगाया गया। उक्त प्रकरण तैयार कर आगामी कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
Read Also : Betul Samachar – कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर, किसान परेशान