स्वच्छता अभियान से अछूती नाहिया पंचायत, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
Betul Ki Khabar/ आमला : बैतुल ब्लॉक की नाहिया पंचायत में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है। इस तरह गंदगी के कारण ग्रामीण परेशान हैं। स्वच्छता अभियान को नजर अंदाज करने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी है। कूड़ा कचरे के निष्पादन और गंदे पानी की निकासी को लेकर पंचायत विशेष रुचि नहीं दिखा रही है। यही वजह है पंचायत की लापरवाही और उदासीनता के कारण ग्रामीण गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है वे सफाई को लेकर कई बार पंचायत को बोल चुके हैं, लेकिन पंचायत इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
इस पर नाहिया सरपंच खिलाड़ी घिघोडे ने बताया अभी गाजर घास में दवाई डाली है। सड़क की सफाई के लिए जेसीबी से सफाई कराई गई थी जिसका भुगतान आज तक नही हुआ है गाव में लोग गोबर जमा कर देते हैं। बोलने पर नहीं मानते हैं। जो पानी सड़क पर बह रहा है वह नलजल का है, फिर भी गांव में सफाई के इंतजाम कराएंगे। वहीं सरपंच का कहना है गांव में नालियों के लिए प्रस्ताव ले लिया है। जल्द ही नाली निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन करीब डेढ़ साल से सचिव पंचायत में नही आया है इस लिए गाव के विकास कार्य रुके हुए है।
शिकायत हुई, पर निराकरण नहीं
ग्रामीणों ने बताया गांव में कचरे और गंदगी की समस्या को लेकर पंचायत सरपंच-सचिव को कई बार अवगत कराया और सफाई कराने की मांग की, लेकिन पंचायत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा सफाई को लेकर कोई रुचि नही ली जाती है ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पहल नहीं की गई
ग्राम नाहिया स्थिय यह है गंदगी और बदबू से ग्रामीण परेशान है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को गंदगी के बीच से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव से नियमित सफाई कराने की मांग की है।
Read Also – Betul Ki Khabar: सर्प मित्र ने 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे कोबरा का किया रेस्क्यू
सड़क पर बह रही गंदगी में पनप रहे मच्छर…
गांव में निस्तार के पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं हैं। घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता है। इससे गांव में गंदगी फैल रही है। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं और हमेशा संक्रमित बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव से नियमित सफाई कराने की मांग की है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता। गांवों में सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिक इसके लिए पंचायत को जिम्मेदार मानते हैं। ग्रामीणों का कहना है गांवों की गलियों में हालात खराब। नालियां कचरे से भरी पड़ी हुई हैं। पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके चलते लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर ग्रामीणों का कहना है गंदे पानी से उनका स्वास्थ खराब हो सकता है। मंदिर के सामने और आवाजही मार्ग पर गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा बीमारियां फैलने की आशंकाएं भी बढ़ गई है, लेकिन पंचायत में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है