Betul Ki Khabar: सांस्कृतिक महोत्सव दिवाली गोठान 1 दिसंबर को मनाया जायेगा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में जिला सांस्कृतिक महोत्सव दिवाली गोठान 1 दिसंबर 2024 रविवार को होगा। इसमें 200 स्वदेशी कलाकार नृत्य करेंगे। यह कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समाज के अविनाश धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दिवाली गोठान महोत्सव में आदिवासी समाज की संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं का प्रदर्शन होगा। दिवाली गोठान महोत्सव में जिले भर के गोंड ठठिया समुदाय के 200 से अधिक जाने-माने कलाकार (गायक) गोठान में गायन और नृत्य करेंगे। करीब दो दर्जन गोंडी डंडार दल प्रस्तुति देंगे। कोरकू आदिवासी समुदाय के गदली नृत्य दल भी महोत्सव में शामिल होंगे। अंकित कुमरे ने बताया कि दिवाली गोठान सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत पड़ापेन थाना सदर से होगी और रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में गोठान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पूर्व पार्षद दुर्गा उइके ने बताया कि गोठान में होने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में बैतूल जिले के अलावा अन्य जिलों से भी आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आएंगे।

Read Also : नई Honda Amaze का ऐसा धांसू लुक कि Maruti Dzire भी हो जाएगी फेल, इस दिन होगी एंट्री

Leave a Comment