Betul Ki Khabar: आयुष्मान कार्ड बनाने में इंटरनेट की धीमी रफ्तार बन रही रोढा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: भैंसदेही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने में भी परेशानियां हो रही। इस संबंध में आयुष्मान कार्ड नोडल अधिकारी ने टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर कनेक्टीविटी बढाने का आग्रह किया है। पत्र में बताया कि वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लेकिन भैंसदेही क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांवों में नेटवर्क नहीं है। यहां ग्रामीणों को मोबाइल और इंटरनेट उपयोग करने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी धीमी चल रही है। इंटरनेस सेवा धीमी होने और कई जगहों पर बिलकुल भी कनेक्टीविटी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से योजना का ऑनलाईन कार्य करना मुश्किल हो गया है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन की मंशानुरूप हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी ने टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया कि नेटवर्क की फ्रिकवेंसी, रेंज बढाई जाये, जिससे कि ग्रामीणों और ऑनलाईन के माध्यम से समय पर आवेदन किये जा सके।

इन पंचायतों में नेटवर्क की समस्या

विकासखंड भैंसदेही की 28 पंचायतों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। यहां इंटरनेट सेवाएं काफी धीमी है। खासकर कोथलकुड, उदामा, लामघाटी, खोमई, पलासपानी, धार, बानूर, पाटोली, कुकरू, राक्सी, गोरेगांव, पोहर, घुघरी, गारपठार, लायवानी, थपोड़ा, केरपानी, कोरडी, बडग़ांव, भिवकुंड, देडपानी सहित 27 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांव ऐसे है, जहां लोगों को मोबाइल पर बात करने या इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ता है।

Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन

Leave a Comment