Betul Ki Khabar : मिर्गी का दौरा आने के कारण युवक की मौत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- चूनाहजूरी भट्टीढाना निवासी एक युवक की सोमवार सुबह गांव के पास पनघट नाले के पास शौच लिए गए युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया l

चिचोली विकासखंड के अंतर्गत चूनाहजूरी भट्टीढाना निवासी बस्तीराम पिता रामशु धुर्वे उम्र 28 साल सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए गया था । इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आ जाने से वह 10 फीट ऊपर से नीचे नाले में जा गिरा जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बताया दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि बस्तीराम का शव गांव के किनारे में पनघट नाले के पास पड़ा हुआ है । बस्तीराम को मिर्गी का दौरा पडते थे सूचना पर पहुंची बिजादेही पुलीस ने घटनास्थल पर पंचनामा तैयार कर शव पी एम के लिए चिचोली अस्पताल पहुचाया ।वहा शव का पोस्टमार्टम का परिजनों के हवाले कर दिया l

Read Also – Betul News Today : राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बैतूल जिले के छात्र सम्मिलित

बिजादेही थाना प्रभारी – रवि शाक्य ने बताया कि मृतक की मिर्गी दौरा आने के कारण मौत हो गई है । मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है मर्ग कायम विवेचना में लिया है ।

Leave a Comment