Betul News Today :- आमला स्थानीय पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल आमला के छात्र मोहित ठाकरे ने विद्यालय का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय वॉलीबॉल विद्यालय प्रतियोगिता हेतु छात्र मोहित अपने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ तेलगाना के लिए रवाना हुए। छात्र के साथ नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, इंदौर, भोपाल संभाग के छात्र भी कोच श्री फिरोज लोधी सहायक कोच अजय बड़ोनिया को राजगढ़ से ट्रेनिंग के पश्चात रवाना हुए। उल्लेखनीय है की विद्यालयीन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता तेलंगाना राज्य के कोशडी में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित हो रही है । जिसमें बैतूल जिले से दो छात्रों का चयन हुआ है ।
जिसमें पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र मोहित ठाकरे पिता श्री साहेबराव ठाकरे भी सम्मिलित है । छात्र की सफलता पर विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री के पी सिक्केवाल, महेश देशमुख, संतोष पांसे, राजेश नागले, प्रवीण दिग्गडे, सुनील करारे, अभिकेश सतानकर अमन खान, रोहन चौहान ने बधाई दी है, व छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । साथ ही सभी ने विद्यालय के खेल शिक्षक श्री संदीप देवडे एवं आशीष मकोड़े की सराहना की है ।
प्राचार्य का कथन पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य ने बताया की विगत वर्ष भी गगन रहड़वे पिता श्री प्रहलाद रहड़वे ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था । विद्यालय के छात्र निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे है ।