Betul Ki Khabar: बेतूल में गुरुवार को एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आरोपी ने अपने दोस्त पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना का कारण यह निकला कि वह अपनी मंगेतर से फोन पर बात कर रहा था। घायल युवक को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे भोपाल भेज दिया गया। घटना गुरुवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के कोराबन में हुई। जहां युवक शिवम यादव को उसके दोस्त सतीश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी सतीश और उसके पिता नंदू को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज जेल भेज दिया गया। आरोपी ने युवक के घर फोन करके आग लगा दी आरोपी सतीश यादव बुधवार शाम को पीड़ित के भाई शिवम दीपक की दुकान पर गया था। सतीश ने उससे कहा कि वह अपने भाई शिवम को लेकर आए और उसकी बाइक ले जाए। आज सुबह आरोपी दीपक घर लौटा और उसे अपने घर बुलाया। इस पर दीपक अपने भाई शिवम के साथ सतीश के घर पहुंचा। सतीश घर से बाल्टी में पेट्रोल लेकर आया और शिवम पर डालकर आग लगा दी। इसमें शिवम गंभीर रूप से झुलस गया। उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
दोनों अच्छे दोस्त हैं
जांच अधिकारी दिनेश कुमारे ने बताया कि झुलसा युवक शिवम और आरोपी सतीश अच्छे दोस्त हैं। आरोपी को एक महीने पहले शादी का प्रस्ताव मिला था। उसके दोस्त शिवम ने उससे फोन पर बात की थी। जब सतीश और उसके परिवार को इस बात का पता चला तो वे नाराज हो गए। फिर इस घटना को अंजाम दिया गया।
Read Also – Crime News : आमला पुलिस ने चेकिंग दौरान जब्त की अवैध शराब