विभाग ने दोबारा भी बदल कर लगाया खराब ट्रांफार्मर
ट्रांसफार्मर लाने लेजाना किसानो को पडा महगां
Betul Ki Khabar/ चिचोली :- खाद के बाद अब किसानो के सामने एक और समस्या खडी हो गई है खेतो के फीडर के ट्रांसफार्मर नहि बदले जा रहे है जिससे किसानो को खेतो मे पलेवा और सिचाई समय पर करने मे परेशानी हो रही है हर्रई गाँव के किसानो खराब ट्रांसफर्मर निजी साधन से 32 किलोमीटर चलकर चिरापाटला पहुचाना और लाना पढ़ता है जबकि यह कार्य बिजली कम्पंनी का है । पहला ट्रांसफार्मर खराब बदल कर दुसरा भी खराब ट्रासंफामर लगा दिया । हर्रई गॉव के किसानो ने बिजली विभाग के कार्यलय पहुच कर बिजली का ट्रासंफार्मर बदलने की मांग की है ।
किसानो को हर एक समस्या से झुझना पड़ रहा कभी खाद तो कभी मोटरपंप चोरी के बाद लोवोल्टेज के बाद अब बिजली समस्या खडी हो गई है खेतो के खराब ट्रासंफार्मर नहि बदले जा रहे है गवासेन ग्राम पंचायत के हर्रई गॉव के किसान सतीष चौहान ,नागेश जामने ,श्याम कलम ,कमलेश चौहान ,नंदकिशोर ,भारत चौहन ,कमल सिंग ने बताया कि मोबाईल टावर के करीब लगा बिजली का ट्रांसफार्मर 15 दिनो से खराब है एक बार यह ट्रांसफार्मर बदला गया ।
Read Also – School News : स्कुली बच्चों को दांत एवं मुख स्वच्छता की उपयोगी, जानकारी दी…
लेकिन बिजली विभाग द्वारा बदला गया ट्रांसफार्मर खराब है इसमे केवल दो फेज ही बिजली मिलती है जबकि कृर्षि पंप को थ्री फेज बिजली की आवश्यता होती है इस स्थिति मे किसानो की फसलो मे पलेवा और सिचाई नहि होने से फसल सुखने लगी है किसानो ने बताया कि किसानो को हर्रई गाँव से खराब ट्रासफार्मर किराए के वाहनो से 32 किलोमिटर चल कर चिरापाटला लाना लेजाना पढ़ता है किसानो ने बिजली विभाग के अधिकारीयो से ट्रांसर्फामर बदलने की मांग की है l