Betul Ki Khabar: वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान का शीर्षक वृद्धावस्था की समस्याओं और उनका समाधान था। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय इंदौर की सहायक प्राध्यापक श्रीमती पूजा जायसवाल उपस्थित रहीं।
अपने व्याख्यान में श्रीमती जायसवाल ने कहा की वृद्धावस्था में बुजुर्गों की अकेलापन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए यह आवश्यक है कि वे अपनी रुचि के कार्यों में समय व्यतीत करें। नई पीढ़ी को भी चाहिए की वे कुछ समय अपने बुजुर्गों के साथ बिताकर उनके अनुभव से कुछ सीखें। वृद्धों को नकारात्मक विचारों से भी दूर रहना चाहिए। उन्होंने वृद्धावस्था में होने वाली डिमेंशिया, अल्जाइमर, पार्किनसन्स जैसी बीमारियों के संबंध में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती संगीता बामने ने किया।
Betul News: जय भवानी जय शिवाजी के उदघोष से गूंज उठा जम्बाड़ा ll