Betul News:आमला….श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन और ग्राम पंचायत जंबाडा के सहयोग से शिवाजी पार्क जम्बाड़ा में आज शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्नान करवाया गया तथा नया ध्वज लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में शामिल नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेंले थाना प्रभारी एसपी सक्सेना गांव के सरपंच रामचरण देशमुख श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के प्रमुख शिवम उपाध्याय दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि अनिल सोनपुरे पत्रिका के प्रतिनिधि दिलीप पाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई सर्व प्रथम परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई गई आस पास रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया और 11 पौधे लगाए गए जिन पर ट्री गार्ड भी व्यापारी होजेफा की और से निःशुल्क प्रदान किए गए निर्धन परिवार को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेंले ने कहा कि श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन की ओर से मां लीलाबाई की स्मृति में पौधा रोपण करने और पौधों का पालन पोषण करने हेतु प्रयास कर रहे हैं कंबल वितरण और अन्य सामाजिक कार्यों में भी बहुत पुनीत कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत जंबाडा की ओर से महापुरुषों के स्थल को जिस तरीके से सजावट की गई है और साफ सफाई की जा रही है यह सिखने वाली बात है थाना प्रभारी एसपी सक्सेना ने कहा कि जब सकारात्मक कार्य गांव में किए जाते हैं तो लोग नशे से दूर रहते हैं और बच्चों में महापुरुषों के प्रति सम्मान अच्छा लगता है शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा मन को मोह लेती है उन्होंने सरपंच के कार्य की तारीफ करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब यह परिसर इन पौधों से हरा भरा हो जाएगा तो यहां पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा सकते हैं यह बहुत ही पुनीत काम है जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रमुख सहयोगी यशवंत कुमार चढ़ोकर ने शिवाजी महाराज के देशभक्ति के योगदान पर प्रकाश डाला और श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के सामाजिक सहयोग और जागरूकता अभियानों को भी सराहा कार्यक्रम का संचालन वकील रविंद्र कुमार देशमुख ने किया आभार प्रदर्शन वकील दिलीप सोनी ने किया इस अवसर पर राजेंद्र उपाध्याय आशीष कुमार सोनी सदाराम झरबडे नारायण डोंगरे पर्वत देशमुख रामराव देशमुख धनराज गवाहडे कमलेश अतुलकर सहित अन्य पर्यावरण मित्र मौजूद रहे जय भवानी जय शिवाजी के उत्कर्ष के साथ सारा परिसर गूंज उठा
Betul Ki Khabar: राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेल कर आए छात्र का आमला रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत