Betul Ki Khabar: बरबतपुर मे ट्रेन स्टॉपेज के लिए किया खाटू श्याम जी का कीर्तन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: शाहपुर नगर में लंबे समय से ट्रेन स्टॉपेज की मांग को देखते हुए नगर की जनता ने श्री राम मंदिर चौक पर खाटू श्याम जी का कीर्तन कराया और ट्रेन स्टॉपेज की अर्जी लगाई नगर की जनता द्वारा 25 सालों से अंडमान 16031/ 16032 के बरबतपुर रेलवे स्टेशन स्टॉपेज की जनता मांग करती आ रही है नगर की जनता द्वार जिले से लेकर प्रदेश तक प्रदेश से लेकर केंद्र तक सभी जनप्रतिनिधि एवं रेल संबंधित अधिकारियों से बरबतपुर पर 25 सालों की ट्रेन स्टॉपेज की मांग करते आ रहे हैं नगर की जनता द्वारा ट्रेन स्टॉपेज की सभी जगह मांग को हर के , हरे के सहारे श्री खाटू श्याम जी से बरबतपुर पर अंडमान एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की अर्जी लगाई बड़ी संख्या में नगर की जनता ने खाटू श्याम जी के कीर्तन का आनंद लिया और ट्रेन स्टॉपेज की अर्जी खाटू श्याम जी पर लगे
अरविंद गुप्ता- नगर में 25 सालों की ट्रेन स्टॉपेज की मांग अगर पूर्ण होती है तो बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य खाटू श्याम जी का कीर्तन किया जाएगा

Betul में 11 जनवरी को होने जा रहा म्यूजिकल नाइट: गरीब और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए

Leave a Comment