Betul Ki Khabar: बैतूल की सामाजिक संस्था संतुलन ने गरीब कैंसर रोगियों और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया। 11 जनवरी की शाम एलबीएस स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में ढोलक फेम गिरीश विश्वा, इंडियाज गॉट टैलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, इंडिया आइडल फेम आशीष कुलकर्णी और इंडियन आइडल फेम सिरीशा भगवतुला प्रस्तुति देंगे। संतुलन अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गरीब मरीजों के परिजनों को इलाज के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी परिप्रेक्ष्य में संतुलन समिति ने गरीब कैंसर रोगियों की मदद के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं आयोजन समिति के निर्गुण देशमुख ने बताया कि संतुलन समिति गरीब कैंसर रोगियों और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए 11 जनवरी को शाम 7:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में संगीत संध्या का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। संगीत संध्या के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए टिकट भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत चार श्रेणियों में दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई और इसी श्रेणी में प्रवेश द्वार भी तय किए गए।
गिरीश विश्वा की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम
आयोजन समिति के डॉ. विनय चौहान ने बताया कि संगीत संध्या में स्थानीय प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा आएंगे। इसके अलावा संगीत संध्या में इंडियाज गॉट टैलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, इंडिया आइडल फेम आशीष कुलकर्णी और इंडियन आइडल फेम सिरीशा भगवतुला की प्रस्तुति होगी।
पांचों कलाकार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे टीवी पर तो नजर आते ही हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये कलाकार लोकप्रिय हैं। संगीत संध्या को लेकर बैतूल के लोगों में खासा उत्साह है। डॉ. चौहान ने बताया कि गिरीश विश्वा ऐसा नाम हैं, जिनकी ढोलक वादन की तारीफ बड़े-बड़े कलाकार करते हैं।
Hero ने लांच की बुलेट जैसे डिजाईन और 73Kmpl माइलेज वाली बाइक, जाने कीमत