Betul Ki Khabar: भैंसदेही नगर परिषद के इंदिरा गांधी वार्ड क्रं 15 गौतमा कालोनी में सी सी रोड जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के चलते राहवासियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है यह के रहवासियों ने नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी से मांग की सीसी रोड़ पुरी तरह से खराब हो चुका है इस रोड़ पर डामरीकरण किया जाये जिससे आने जाने वाले लोगों परेशानीओं से राहत मिल सके इस संबंध में वार्ड पार्षद परी सोयेब विंध्यानी ने भी सीएमओं के एस उईके को इस समस्या से अवगत कराया ।
Read Also : Betul Ki Khabar – भवसागर पार करने हेतु ईश्वर को चित्त में धारण करना आवश्यक : पंडित गोविंद महाराज