Betul Ki Khabar: चिचोली ।प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा चिचोली कि मासिक बैठक चिचोली नगर के पेंशनर भवन में आयोजित की गई बैठक मुरली कुमार आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में उपस्थित आई सी आई सी आई बैंक के मेनेजर अजय सिंह ठाकुर द्वारा पेंशनरों को बैंक से लेन-देन और अनावश्यक कटौतियों से संबंधित जानकारियां प्रदान की विस्तृत चर्चा की गई । पेंशनर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष मुरली कुमार आर्य ने बताया कि 2025 की यह पहली मासीक बैठक है बैठक में सभी पेंशनरों को नया वर्ष की बधाई देकर उनका सम्मान किया गया बैठक में विकासखंड के लगभग आधा सैकड़ा पेंशनर उपस्थित रहे ।
बैठक में टीकाराम सोलंकी ,कृष्ण कुमार आर्य ,सुभाष आर्य, मिश्रीलाल माचिवार, प्रदीप जैन , रवि सरोणे ,पूरन पाल ,देवजी सलामे ,राजकुमार आर्य ,एस डी दुबे सहिद बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे
Betul Ki Khabar: ब्रह्म से जीव का मिलन ही महारसः पं. गोविंद महाराज