Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम श्री अग्रणी महाविद्यालय बैतूल से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक डॉ सुखदेव डोंगरे उपस्थित रहे ,जिन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया ,उन्होंने बताया कि हमें ड्राइविंग करते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, अपने साइड का प्रयोग करना चाहिए और ड्राइविंग करते समय व्यवहार नम्र होना चाहिए ।टर्निंग पर कभी भी ओवरटेक नहीं करना चाहिए l
Read Also – पीएम श्री कन्या स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन : कार्यक्रम में 91 छात्राओं को मिला योजना का लाभ
स्पीड हमेशा इतनी हो कि हम कंट्रोल कर सके आदि महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी संगीता बामने ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व के बारे में बताया की मात्र सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने से नहीं होगा, हमें ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार दवंडे के संरक्षण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में श्री कालूराम कुशवाहा सहायक प्राध्यापक जूलॉजी ,श्री कृष्णा राठौर सहायक प्राध्यापक बॉटनी और श्री अरुण डावेल सहायक अध्यापक बॉटनी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।