पीएम श्री कन्या स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन : कार्यक्रम में 91 छात्राओं को मिला योजना का लाभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विधायक चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम

School News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही एवं कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही द्वारा समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को पीएमश्री शासकीय कन्या विद्यालय भैंसदेही के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह चौहान , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन अखण्डे , जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता सुरेश पाल ,पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई , जिसके बाद स्कूली बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया , स्वागत सत्कार के बाद आदिवासी बालिका छात्रावास की बालिकाओं द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई , कार्यक्रम में विधायक चौहान ने स्कूली बालिकाओं से संवाद किया एवं शासन की योजना से अवगत कराया , एवं बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी , जिसके बाद लगभग 91 स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण माननीय विधायक महोदय द्वारा की गई , जानकारी में सामने आया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से इसकी शुरुवात की गई विकास खंड क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए कुल 1200 साइकिलों की स्वीकृति शासन द्वारा मिली है l

Read Also – Betul News Today : विधायक ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ साथ भाजपा नेता शेख करीम , ददन सिंह ठाकुर, जीतू तोमर , प्रदीप धुले , दिनेश नरवरे , ललित छत्रपाल एवं अन्य नेताओं के साथ साथ पत्रकार मनीष राठौर, पत्रकार कमलेश कावड़कर तथा प्रमुख विभागों से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही, जनपद सीईओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ब्लाक श्रोत समन्वयक अधिकारी , पी एम श्री विद्यालय प्राचार्य ललिता धोटे, पुलिस अनुविभाग अधिकारी एसडीओ , थाना प्रभारी, विकासखंड क्षेत्र के समस्त सीएसी एवं बीएसी सहित पीएम श्री स्कूल स्टॉप उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक दानवीर छत्रपाल द्वारा किया गया।

Leave a Comment