Betul Ki Khabar : सरोवर का होगा जीर्णोद्धार, बांध बनाकर रोका जाएगा बारिश का पानी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • नगर पालिका ने किया 1 करोड़ 57 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन
  • विधायक देशमुख ने किया सूर्यनारायण सरोवर जीर्णोद्धार का भूमिपूजन
  • नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने किया पेजजल टंकी का भूमिपूजन

Betul Ki Khabar / मुलताई :- नगर पालिका द्वारा रविवार नगर में तीन स्थानों पर 1 करोड़ 57 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसमें सूर्यनारायण सरोवर के जीर्णोद्धार सहित दो स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित सभापति एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। नपा उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि अमरावती मार्ग पर सूर्यनारायण सरोवर का जीर्णोद्धार 1 करोड़ 17 लाख की लागत से किया जा रहा है। सरोवर में बारिश का पानी रोकने के लिए इसका निर्माण बांध के जैसा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पानी रूक सके जो लोगों के निस्तार के लिए काम आ सके। Betul Ki Khabar उन्होने बताया कि लगभग पौन एकड़ में पानी रूकेगा जिसके लिए काली मिट्टी से पटल भरी जाएगी साथ ही मुरूम का भी उपयोग किया जाएगा। पानी का रिसाव रोकने के लिए डेम वर्क के तहत पीचिंग, पाथ वे बनाया जाएगा साथ ही 16 विद्युत पोल भी लगाए जाएंगे। तकनीकि अधिकारी के अनुसार पूर्व में सरोवर में बारिश का पानी नही रूकने तथा लगातार रिसाव होने के कारण जल संसाधन विभाग के सहयोग से डीपीआर बनाई गई तथा इसकी मानिटरिंग भी संबन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी ताकि पानी बिना रिसाव के रूक सके।

दो पेयजल टंकियों का होगा निर्माण (Betul Ki Khabar)

नगर पालिका द्वारा भगतसिंह वार्ड तथा रामनगर में दो पेयजल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है ताकि उक्त क्षेत्र के रहवासियों को पर्याप्त पानी मिल सके तथा ग्रीष्मकाल में जल संकट से जूझना नही पड़े। अमृत 0.2 योजना के अंतर्गत निर्मित की जा रही पेयजल टंकी के संबन्ध में उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि भगतसिंह वार्ड में 19 लाख 50 हजार की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण किया जाएगा जिसमें डेढ़ लाख लीटर पानी का संचय किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि लगभग 20 मीटर उंची टंकी का निर्माण किया जा रहा है ताकि उक्त क्षेत्र के रहवासियों को पर्याप्त पानी मिल सके। उक्त पेयजल टंकी के लिए पूर्व पार्षद उमेश बेलदार के द्वारा 17 हजार स्क्वेयर फीट जगह नगर पालिका को दी गई है जिस पर टंकी निर्माण का कार्य प्रारंभकिया जा रहा है।

Betul Ki Khabar : परंपरागत, कुप्रथागत बेड़ियो को तोड़नेआगे आई मालेगांव की महिलाएं

रामनगर में वर्षों से चल रही जल समस्या से मिलेगी निजात (Betul Ki Khabar)

अंबेडकर वार्ड के तहत रामनगर रेलवे लाईन के उस पार होने से वर्षों से उक्त क्षेत्र के रहवासी जल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रीष्मकाल में नगर पालिका द्वारा टेंकर के माध्यम से रेलवे पटरी के उस पार पानी पहुंचाया जाता था लेकिन रेलवे फाटक के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। उक्त क्षेत्र में नलकूप के माध्यम से जल प्रदाय किया जाता था जिसका जलस्तर ग्रीष्मकाल में नीचे जाने से समस्या खड़ी हो जाती थी। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा रेलवे की अनुमति से पाईप लाईन बिछाई जा रही है तथा रविवार 21 लाख 52 हजार की लागत से पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया गया जिससे अब रामनगर में विगत वर्षों की तरह जल संकट की स्थिति निर्मित नही होगी। टंकी निर्माण के लिए नगर पालिका को हुद्दार परिवार द्वारा जगह दी गई है जिस पर पेयजल टंकी का निर्माण हो रहा है।

Leave a Comment