Betul Ki Khabar : पंवार समाज ने सम्राट राजा भोज जयंती पर निकाली शोभायात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / मुलताई :– बसंत पंचमी के पावन पर्व एवं सम्राट राजा भोज जयंती पर ग्राम चौथिया में पंवार समाज के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार भी रैली में शामिल हुए। ग्राम उपसरपंच सतीष डोंगरदिये ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्राट राजा भोज जयंती पर ग्राम चौथिया में पंवार समाज के द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि इस दौरान पंवार समाज के लोगों ने वीर शासक राजा भोज के अद्वितिय पराक्रम तथा शौर्य एवं संस्कृति संरक्षण के लिए उन्हें याद कर नमन किया।

मासोद रोड पर फूटी हरदौली की पाईप लाईन, घंटों बहता रहा पानी

Leave a Comment