पाईप लाईन फूटने से मार्ग पर हुआ पानी पानी
मुलताई :- मासोद रोड पर हरदौली बांध से आने वाली पाईप लाईन के फूटने से मार्ग पर घंटों पानी बहता रहा। इस दौरान सड़क से लोगों का पानी के कारण गुजरना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है कि शाम से ही पाईप लाईन फूटने के कारण पानी बहना प्रारंभ हो गया था जो धीरे धीरे बड़ी मात्रा में बहने लगा। पाईप लाईन फूटने से पूरे मार्ग पर पानी ही पानी नजर आया इधर पूरे मामले में जल प्रदाय शाखा के अर्जुन पिपले ने बताया कि मौसम के असर सहित अन्य कारणों से पाईप लाईन फूटी है जिसकी सूचना मिलते ही पहले वाल्व बंद करा दिया गया।
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान पहुंचे बिजली कार्यालय
उन्होने बताया कि मासोद रोड पर उतार होने के कारण पाईप लाईन में जमा पानी बहता रहा। उन्होने बताया कि पाईप लाईन का सुधार कार्य बुधवार सुबह से किया जाएगा। इधर मार्ग के आसपास के लोगों ने बताया कि पाईप लाईन फूटने से फूल विक्रेताओं के घरों में, आरा मशीन एवं अन्य दो घरों में पानी घुस गया है रहवासियों ने बताया कि अचानक रोड के पास के गड्ढे से बड़ी मात्रा में पानी निकलने लगा जिसकी सूचना नगर पालिका को दी गई। बताया जा रहा है कि पाईप लाईन में जमा पानी रात तक बहता रहा।