Betul Ki Khabar / आमला :- आमला ब्लॉक की ग्राम पंचायत हसलपुर मे रामटेक बाबा की पहाड़ी पर बिजली के पाेल एवं लाइटिंग लगाई जाएगी इसके लिए बुधवार को पहाड़ी पर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया करीब 3लाख रुपए की लागत से इस कार्य को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गडेकर नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद सदस्य सीमा विक्रम बेले सरपंच सरस्वती निर्मल बेले शेषराव बेले पन्ना बेले जितेंद्र बेले विनोद वनखेडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे l
Betul Samachar : तीन बार तारीख बदलने के बावजूद नहीं हुआ ग्राम सभा का आयोजन
इनका कहना है…
कई वर्षों से लगने वाला रामटेक मेला के लिए बिजली की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी प्रथम प्रयास से आज ये मांग पूरी हुई है गांव के लोगों में भी बड़ा उत्साह है गांव के अलावा शहर के लोग भी सुबह-शाम यहां घूमने आते हैं जनपद सदस्य सीमा विक्रम बेले