हिवरखेड़ में ग्राम सभा का आयोजन नहीं होने से ग्रामीणों में रोष, शिकायत
Betul Samachar / मुलताई :- ग्राम पंचायत हिवरखेड में ग्राम सभा का आयोजन नहीं होने की ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ बैतूल से की शिकायत की गई है। विकासखंड प्रभात पटृन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिवरखेड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामसभा का आयोजन किया जाना था लेकिन संबंधित लोगों की लापरवाही के चलते ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीण ललित अलोने ने बताया कि प्रभात पटृन जनपद कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत हिवरखेड में 24 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था। Betul Samachar इस ग्राम सभा के प्रभारी श्रीराम कडू शिक्षक शासकीय स्कूल हिवरखेड को नियुक्त किया था लेकिन इस तारीख को ग्राम सभा नहीं करवा कर 27 जनवरी को निर्धारित की गई। इस तारीख को ग्रामीण पंचायत में उपस्थित हुए लेकिन सरपंच सचिव ने कहा कि कोरम पूरा नहीं होता है तो ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू ने सबकी सहमति से 7 फरवरी की तारीख तय की गई। लेकिन इस तारीख को ग्राम सभा में आवेदन देने ग्रामीणो ने देखा की ग्राम पंचायत भवन बंद है और दरवाजे पर ताला बंद पाया गया। पंचायत में ग्राम सभा प्रभारी और सरपंच तथा सचिव कोई नहीं मिला जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिला पंचायत सीईओ बैतूल को की। ग्रामीणो ने मांग करते हुए कहा है कि लापरवाही करने वाले और शासन के आदेश को मजाक बनाकर पालन नहीं करने वाले ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू ,सरपंच और सचिव पर कार्यवाही की जाए।
ओवर लोड गन्ना ट्राली पलटी, आवागमन प्रभावित पूरे क्षेत्र में चल रही ओवरलोड ट्रालियां
तीन बार तारीख बदलने के बावजूद नहीं हुई ग्रामसभा
ग्रामीणों ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ग्राम सभा का आयोजन आवश्यक रूप से होना था ताकि ग्रामीण अपनी समस्याओं से पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अवगत कराते। लेकिन पहले 24 जनवरी फिर 27 जनवरी तथा इसके बाद 7 फरवरी की तारीख देने के बावजूद जिम्मेदार लोग उपस्थित नहीं हो सके जिससे समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणों को बिना समस्या बताए वापस जाना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया कि जब भी वे समस्या लेकर जाते हैं पंचायत भवन बंद मिलता है इसलिए वे ग्रामसभा के आयोजन की राह देख रहे थे इसके बावजूद आयोजन नहीं किया गया।
ग्रामीणों को बुलाया लेकिन पंचायत भवन था बंद
पूरे मामले में उल्लेखनीय है कि सरपंच सचिव तथा ग्रामसभा प्रभारी द्वारा 27 जनवरी को आगामी 7 फरवरी को ग्राम सभा आयोजन की सूचना दी गई थी। लेकिन 7 फरवरी शुक्रवार जब ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे तो देखा कि पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सरासर लापरवाही है तथा ग्रामीणों के साथ भद्दा मजाक है क्योंकि ग्रामीण अपना जरूरी काम छोड़कर समस्या के समाधान के लिए ग्राम सभा में पहुंचे थे लेकिन जिम्मेदार लोग मौजूद नहीं थे। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की गई है ताकि लापरवाहों पर कार्यवाही हो सके।
इनका कहना है
पूर्व में कोरम पूरा नहीं होने से ग्रामसभा स्थगित कर दी गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुनः ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
पन्नालाल बिसने सचिव ग्राम पंचायत हिवरखेड़