विद्यार्थियों ने राजस्थानी, मराठी, तेलुगु और बॉलीवुड थीम पर नृत्य की दी मनमोहक प्रस्तुतियां
Betul Ki Khabar :- “तारे जमी पर” की थीम पर हमलापुर सुभाष वार्ड स्थित सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती किरण खातरकर, कांतू प्रजापति, श्री सावन्या शेषकर, भोजराज बरसाकर, प्रतीक नावांगे, पिंटू काकोडिया जनपद पंचायत सदस्य बैतूल, श्री देशमुख उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा माहे भवानी, श्री कृष्णा गोविंद के साथ राजस्थानी, मराठी, तेलुगु और बॉलीवुड थीम पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल के संचालक ज्ञानराव सराटकर ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम पर शानदार ड्रामा, गीत और फैंसी ड्रेस विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थी भगवान श्रीराम, हनुमान, भारत माता, राधाकृष्ण, शिव-पार्वती के रूप में नजर आए, जिसने सभी का मन मोह लिया। संचालक लोकेश अड़लक ने कहा कि शिक्षा और संस्कार की अनूठी पराकाष्ठा का जीवंत उदाहरण स्कूल में देखने को मिली है। संचालक अकलेश वाघमारे ने कहा कि छात्रों को इसी प्रकार का मंच मिलते रहेगा, जिससे उनके हुनर को निखारा जा सके। संचालक मनीष कुंभारे ने कहा कि छात्रों को स्कूल में शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स, म्यूजिक, डिजिटल आदि गतिविधियों में दक्ष किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।