प्रभारी मंत्री ने मंच से कहा- खिलाड़ी प्रहलाद को हर संभव मदद मिलेगी
Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भोपाल द्वारा 20वां अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन व 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम भोपाल के चपाती केन्द्र भेल बरखेड़ा भोपाल में आयोजित हुआ। जिसमें क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भैंसदेही ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भैंसदेही संगठन की सराहना की गई और सम्मान किया गया। बता दे कि भैंसदेही कुंबी समाज संगठन द्वारा विगत 9 वर्षो से निशुल्क कन्यादान महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है। विधवा परित्यागता महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई मशीन वितरण, नवयुगल नवदंत्तियों के लिए सहजीवनारंभ, हल्दी-कुमकुम, प्रतिभा सम्मान, बुजूर्ग सम्मान सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र शिवाजी पटेल मप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व बैतूल जिला प्रभारी मंत्री, श्रीमती लता वानखड़े सांसद सागर सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्मारिका 2025 का विमोचन, हल्दीकुमकुम कार्यक्रम भी किया गया।
Read Also – CRIME NEWS : पुलिस ने 2 चोरियों के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कार्यक्रम मे क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज भैंसदेही के कार्यो की सराहना की गई। इस अवसर पर भैंसदेही से कुंबी समाज के प्रवक्ता सुरेन्द्र कनाठे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बीआर कुबड़े (पटेल), मनीष नावंगे, नामदेव कोसे, प्रमोद कापसे, अध्यक्ष वासुदेव धोटे, केशर लोखंडे, दिनेश वागद्रे, सुभाष गावंडे, त्रिवेणी महाले, नारायण महाले, कमलेश कावड़कर, अनिल गीद, किेशोर राने, प्रहलाद डहाके, महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, माध्वी देशमुख, पुष्पा खाड़े, कविता कावड़कर, नमिता धाड़से कार्यक्रम में शामिल हुई। अंत में अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज प्रदेशाध्यक्ष विष्णु राने द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया।
प्रहलाद को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा- श्री पटेल
बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि नेशनल गेम्स खिलाड़ी प्रहलाद डहाके को किसी प्रकार से आर्थिक हो या किसी भी प्रकार की मदद हो, मैं इसके लिए हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। हमारे लिये यह एक गौरव की बात भी है कि जो हमारे मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने खिलाड़ी प्रहलाद डहाके का पुष्प गुच्छ और शील्ड देकर सम्मान भी किया।