CRIME NEWS : पुलिस ने 2 चोरियों के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

CRIME NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पुलिस ने दो चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च को फरियादी प्रदीप सिंह पिता चंद्रचूड़ सिंह किलेदार उम्र 62 साल निवासी बाजार चौक भैंसदेही ने थाना भैंसदेही आकर रिपोर्ट किया उनके आरएसके प्लांट के पास पूर्णा नदी से अज्ञात आरोपियों के द्वारा दिनांक 22.02.2025 के रात में लगी 01 3 द्धश्च मोटर अन्य सामान चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 104/2025 धारा 303(2)बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। वहीं दूसरी घटना 8 मार्च को फरियादी भीमसेन पिता बालाजी अमरूते निवासी ग्राम देवलबाडा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि खेत में पानी देने के लिए पूर्ण नदी में लगाई 5 द्धश्च मोटर कीमत 18000 रु. अज्ञात आरोपियो के द्वारा दिनांक 07.03.2025 की रात में चोरी कर ले गये है।

Read Also – Betul News in Hindi : आमला में अवैध बस्ती को हटाने की मांग

रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 103/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । गांव में मोटर केवल संबंधित बढते हुये चोरी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने संदेहियों हेमंत पिता रामराव भूसुमकर उम्र 19 साल निवासी देवलबाडा, मग्या उर्फ संतोष पिता श्यामराव लोखंडे उम्र 35 साल निवासी गुदगांव रोड देवलबाडा, शैलेष पिता रामू कापसे उम्र 18 साल निवासी देवलबाडा को आज अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने 1 मोटर 5 एचपी एवं 01 मोटर 3 एचपी कीमत कुल 28000 रु चोरी करना कबूल किए आरोपीगण की निषादेही में चोरी का मशरका जप्त कर आरोपीगण को कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्रवाही में थाना इंचार्ज उनि प्रीति पाटिल, उनि. नितिन उईके , सउनि अजय भाट, प्रधान आरक्षक पंजाबराव, आर. मनोज, आरक्षक सोनू , की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment