Betul Ki Khabar: भगवान श्री राम की शोभायात्रा में गूंजे जयकारे जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विधायक हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए

Betul Ki Khabar/आठनेर। सोमवार को भगवान श्री राम की शोभायात्रा भव्य रूप से निकल गई रामनवमी के दूसरे दिन निकल गई इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्री बाथरी साहू समाज के तत्वाधान में निकाली भगवान श्री राम की शोभा यात्रा में 52 गांव के समाज से लोग शामिल हुए। श्री राम मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहे पर भगवान श्री राम शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया विभिन्न संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भगवान श्री राम की शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। सामाजिक संगठनों की ओर से विभिन्न प्रकार के श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी एवं शरबत की व्यवस्था बनाई थी। भगवान श्री राम में श्रद्धा और आस्था देखते ही बन रही थी। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री राम दरबार एवं भगवान श्री राम सीता माता लक्ष्मण की झांकी रही साथ ही धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देने पहुंचे कलाकारों के द्वारा भक्ति गीतों पर आधारित भजन भी शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा l

पिता की स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ

समस्त साहू समाज के प्रतिनिधि इस शोभायात्रा में विशेष रूप से शामिल हुए थे शोभायात्रा में सभी आयु वर्ग के बच्चे , युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षक रूप से घोड़े पर सवार बालिकाओं ने तलवार लेकर झांकी में सशक्त महिला का संदेश दिया। शोभायात्रा में भगवा रंग के झंडे टोपी लगाकर सभी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा के समापन अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने समृद्ध समाज बनाने की बात कही समाज के मंगल भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, कृष्णा गायकी मौजूद थे।

Leave a Comment