Betul Local News/आठनेर। नगर आठनेर के हार्डवेयर व्यापारी अनील बंशीलाल लहरपुरे की कोरोना काल में निधन पश्चात मरही माता मंदिर , भद्रकाली मंदिर बाजार चौक , परिसर के पास गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराने प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर शरद जायसवाल, शिवदयाल लोखंडे, आशाराम जितपूरे, कैलाश आजाद, घनश्याम आजाद, मौजूद थे।
BETUL NEWS: ऐसे कैसे स्कूल चले हम?” जर्जर भवनों में कैद बचपन !…