देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से भूगोल विषय में किया शोध
Betul Ki Khabar / आठनेर :- नगर के वार्ड क्रमांक 06 गुणवंत नगर निवासी मूर्तिकार रामराव बाबा गायकवाड़ के पुत्र, ओम आर्ट्स के संचालक मूर्तिकार पेंटर राजेश गायकवाड़ और वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गायकवाड़ के भाई ओमजय गायकवाड़ को सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है । डॉ. ओमजय गायकवाड़ ने बताया कि उनके द्वारा डॉ अर्चना पुरोहित के मार्गदर्शन में शोध केंद्र- माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय इंदौर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से शोध विषय – बैतूल, छिंदवाड़ा क्षेत्र में पर्यटन का विकास वर्तमान स्वरूप संभावनाएं एवं चुनौतियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन पर पीएचडी की है श्री गायकवाड़ के उनकी इस सफलता का श्रेय माता पिता और उनकी मार्गदर्शक डॉ अर्चना पुरोहित को दिया है ।
BETUL NEWS TODAY: मुलताई-प्रभातपट्टन ब्लॉक के 92 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
पीएचडी के उपाधि मिलने डॉ ओमजय गायकवाड़ को उनके परिवारजन इष्ट मित्र पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राजेश अवस्थी उमेश बारस्कर पार्षद उमेश संतोष महाले विनोद गायकवाड़ प्रमोद गायकवाड माया बामने ऋषि बामने के बधाई प्रेषित उज्ज्वल भविष्य की कामना कर कहा की डॉ ओमजय गायकवाड़ ने पीएचडी उपाधि प्राप्त कर आठनेर सहित बैतूल जिले का नाम रोशन किया है l