Betul Ki Khabar- मानव श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश, छात्रों ने लिया संकल्प

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखंड प्रभातपट्टन में अनूठा आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से जुड़े छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर जल बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों ने जल स्रोतों के संरक्षण और सतत जल उपयोग हेतु संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही, जिसमें मेंटर्स पवन राय पूरे, नितेश सोलंकी और माधोराव कापसे ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

ग्राम जीन के प्रसिद्ध पतिंगदेव बाबा मंदिर प्रांगण में बह रही भागवत कथा के बयार

छात्रों ने ‘जल बचाओ, जीवन बचाओ’ जैसे प्रेरणादायक पोस्टर प्रदर्शित किए और उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय चेतना जगाने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।

Leave a Comment