Betul Local News/चिचोली:- श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव वह हनुमान प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुख के समय में संसार के लोग साथ देते है,लेकिन जब मनुष्य के जीवन में संकट और दुख का समय आता हैं तब इस मुसीबत की घड़ी में केवल भगवान का हीं मनुष्य को सहारा और साथ मिलता है,भूलना मत..यह बात विद्वान कथा वाचक देवी वर्षा नागर (उज्जैन )ने पतिंगदेव बाबा मंदिर परिसर जीन में चल रहे सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के सत्संग आयोजन में चौथे दिन की कथा में उपस्थितजनों को श्रवण कराते हुयें कही।प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने बताया कि यह बात माता कुंती ने भगवान श्रीकृष्ण से कही थी और अपने प्रेम स्नेह से उन्हे रोक लिया था माता कुन्ती ने श्रीकृष्ण से कहा था भले ही हम दुख में रहे लेकिन आपने हमेशा हमारा साथ दिया हमारे साथ रहें।
ग्राम जीन के प्रसिद्ध पतिंग देव बाबा मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बुधवार 09 अप्रैल से 15 अप्रैल मंगलवार तक पूरे एक सप्ताह आयोजित किए जा रहे संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के सत्संग में उज्जैन से पधारी विद्वान कथा वाचक पूज्या देवी वर्षा नागर ने शुक्रवार को तीसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुयें धर्मावलंबियों से कहा कि बालक के प्रथम गुरु उसके माता-पिता हीं होते हैं,सौ शिक्षकों के बदले अकेली माता ही अच्छे संस्कार अपने पुत्र अपनी संतान को दे सकती है,माता सुनीति जैसी मां हीं अपने पुत्र को भगवान से मिला सकती है।इसलिए हमारे धर्म गुरूओ ने कहा हैं कि “गुरु करो जानकर और पानी पियो छानकर” देव ऋषि नारद जी जिन-जिन भक्तों को मिले हैं उनका उन्होंने उद्धार ही करवाया है इसलिए जीवन में सदैव संतों का संघ करना चाहिए,संत ना मिले तो हमारे घर परिवार के बड़े बुजुर्गों से सलाह जरूर लेनी चाहिए जिससे हम कभी भी रास्ता नहीं भटक सकते हैं।
BETUL NEWS: सेक्टर बाबा मनाया पोषण पखवाड़ा, लगाई प्रदर्शनी
विदित हो निरंतर कई वर्षों से ग्राम जीन के सभी धर्मभक्त सभी ग्राम वासियों के सहयोग से क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पतिंग देव बाबा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण कथा का सत्संग आयोजित करते आ रहे हैं इस बार भी यह धार्मिक अनुष्ठान यहां आयोजित किया जा रहा हैं यहां प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक की समयावधि में उज्जैन से पधारी कथा वाचक देवी ममता पाठक अपने मुखारविंद से संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा का रसास्वादन उपस्थितजनों को करा रहीं हैं। समिति के सभी सदस्यों ने समस्त क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि वे सभी सह परिवार कार्यक्रम में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें