घर-घर पीले चावल रख देंगे मुख्यमंत्री आगमन का निमंत्रण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आंगनवाडी कार्यकत्ता पम्पचालको की न.प. अध्यक्ष ने ली बैठक

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के पूर्णा नगरी भैंसदेही आगमन को लेकर नगर में जोरदार तैयारियो का सिलसिला जारी है। सभी प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर अत्यन्त उत्साहित है। इस संबंध में मंगलवार को नगर परिषद् के सभाकक्ष में नगर परिषद् अध्यक्ष मनीष सोलंकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.आर. सांवरे द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा पम्पचालको की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान न.प. अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा की सभी कार्यकर्ता एवं पम्पचालक अपने-अपने वार्ड में पीले चावल लेकर घर-घर विशेष रूप से लाड़ली बहनाओं को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देकर कार्यक्रम स्थल तक उन्हे सम्मान सहित लावे।

यह भी पढ़े : नांदपुर बेल नदी से उपसरपंच कर रहा था रेत बजरी का अवैध उत्खनन

इस कार्य में जो भी आवश्यकता पड़ेगी वाहन भी उपलब्ध करवाया जावेंगा। लगभग 1600 लाडली बहनाओ के कार्यक्रम में पहुॅचने की संभावना जताई गई, श्री सोलंकी ने आगे कहा की हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डाॅ़. मोहन यादव रक्षाबंधन पवित्र पर्व को लेकर बहनों का आभार एवं उपहार हेतु भैंसदेही आ रहे है। मुख्य नगरपालिका ए.आर. सांवरे ने समस्त कार्यकर्ताओं से कहा की कार्यक्रम को लेकर सभी सजग अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार रहे। बैठक में समस्त नगर परिषद् कर्मचारी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Comment