राजस्व खनिज विभाग ने 10 जून को की कारवाई जुर्माना नही किया जमा
Betul News / आमला :- नगर के समीप ग्राम पंचायत नांदपुर मे खनिज विभाग राजस्व दल द्वारा दिनांक 10 जून को बेल नदी से रेत् बजरी का अवैध उतखनन करते पाए जाने पर उपसरपंच चंद्रकिशोर पुंडे पर 20 घनमीटर अवैध भंडारण का प्रकरण बनाकर जुर्माना प्रस्तावित किया था लेकिन 55 दिन बीतने पर भी आज दिनांक तक जुर्माना राशि जमा नही की गई है जबकि माइनिंग विभाग मे प्रकरण बनने के बाद नोटिस देने पर भी यदि जुर्माना राशि जमा नही की जाती है तब जुर्माने की राशि डबल हो जाती है लेकिन नांदपुर के प्रकरण मे अभी तक ऐसा नही हुआ है जबकि अब् जांच अधिकारी इस प्रकरण मे जुर्माना डबल करने की बात कर रहे है खनीज अधिकारी एम के वशिष्ठ ने बताया नांदपुर के उपसरपंच को कोर्ट से नोटिस जा चुका है लेकिन उसने जुर्माना जमा नही किया है उसे जुर्माना जमा करने को कहा भी गया था अगर कोर्ट की दी गई नियत तिथि मे जमा नही किया जाता है तो जुर्माना नियमानुसार राशि डबल की हो जाती है।
प्रकरण के बाद अवैध भंडारण खनीज पंचायत को बेचा
नांदपुर मे खनीज विभाग द्वारा 20 घनमीटर खनिज बगैर अनुमति भंडारण करने पर अवैध भंडारण का प्रकरण बनाया गया था और अवैध भंडारण खनीज की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम कोटवार को लिखित रूप से सुपुद किया था लेकिन खनीज विभाग को ठेंगा दिखाते हुए और नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए चोरी और सीना जोरी कहावत को चरितार्थ करते हुए पूर्ब उप सरपंच वर्तमान उपसरपंच ने 20 घनमीटर खनीज बगैर जुर्माना जमा किये और बगैर अनुमति लिए पंचायत मे अंधारिया की ओर बन रहे मुरुमीकरण मार्ग पर डालकर पंचायत को ही बेच दी अब अवैध भंडारण खनीज मोके से चोरी हो गया है इसकी जानकारी न तो माइनिंग अधिकारियो को है और न ही तहसीलदार आमला को है ।
यह भी पढ़े : School News – TC नहीं देने पर लाइफ कैरियर स्कूल कि SDM, BRC से हुई शिकायत
पूर्व उपसरपंच ने किया उतखनन वर्तमान पर बना प्रकरण
इस मामले एक चौकाने वाला तथ्य और भी है की बेल नदी पर अवैध उतखनन पूर्व उपसरपंच सुभाष पुंडे द्वारा अपने दो ट्रेक्टर् ट्रालियों से किया गया था लेकिन अवैध उतखनन का प्रकरण वर्तमान उप सरपंच चंदू पुंडे पर बनबाया गया जबकि ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सुभाष पुंडे के ट्रेक्टरो से नदी मे लोडर से उतखनन किया जा रहा था और तो और उसके ही ट्रेक्टर ट्रालियों से अवैध भंडारण की पकड़ी गई रेत बजरी अंधारिया मार्ग पर डाली गई है।