Betul में गौ तस्कर पकड़ाए,10 गोवंश लेकर जा रहे थे, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सक्रियता से निरंतर गौ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई
  • पटिया के पाटिसन लगाकर बोरियों के निचे छिपा कर रखे थे गौवश
  • कोतवाली थाना के अंतर्गत खेड़ी चोकी में गौ तस्करों के विरूद्ध एफ़आइआर दर्ज
  • चारों पैरों को बाध पिकअप वाहन भरें हुए थे 10 नग गोवंश सुरक्षित त्रिवेणी गौ शाला पहुँचाया

Betul Ki Khabar :प्रांत मिडिया प्रमुख सुरज खाड़ियाँ खेड़ी ने बताया कि- राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को रात्रि क़रीब 2 बजें संगठन के विभाग सह संयोजक नितेश मस्हकी से सूचना प्राप्त हुई की एक बुलोरो पिकअप वाहन में चिचोली चिरापाटला क्षेत्र के जंगल से निकल कर आ रही जो की पिकअप वाहन चालक तेज़ी से भगा रहे तभी गोवंश तस्करी की सुचना प्रदेश अध्यक्ष व्दारा पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल एवं खेड़ी साँवलीगढ चोकी प्रभारी इरफ़ान कुरेशी एवं डायल 100 नंबर दी गई जिसको बाद गौवश से भरी पिकअप को पकड़ने के लिए संगठन के सदस्य सक्रिय हुए और संगठन के पदाधिकारी खेड़ी पहुँचे l

विभाग युवा सह संयोजक राजा चौहान ने बताया की गौ तस्कर गौवश से भरी पिकअप वाहन को चिचोली से बैतूल की और तेज़ी से भगाने लगे तभी गढ़ा टोल प्लाज़ा पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया l परंतु गौ तस्करों ने गढ़ा टोल प्लाज़ा को तोड़ दिया और खेड़ी साँवलीगढ की और गौवश से भरी पिकअप वाहन को भगाने लगे l

Read Also : बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने निकाला मशाल जुलूस

खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति ने बताया कि- गौवश तस्करी करने वाले वाहन को खेड़ी साँवलीगढ पुलिस एवं संगठन के सहयोग से खेड़ी के नज़दीक मोड़ी गाँव जानें वाले कच्चे रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है l पिकअप वाहन चालक एवं हेल्पर गौ तस्कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले पिकअप वाहन पर नंबर भी नहीं है l पिकअप वाहन के उपर बिछे त्रिपाल को हटा कर देखा तो गौवश के उपर पटिया का पाटिसन लगाकर उपर बोरियों में भूसा भर कर उसके निचे 10 गोवंश को भरा हुआ था l गौवश को कुर्ता पूर्व रसियों से चारों पैरों मुँह को बाध कर रखा था जिससे कारण दम घुटने से 2 गोवंश की मौत हो गई है अन्य गौवश भी घायल हो गए हैं l

विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि- गौवश को पुलिस की मौजूदगी में त्रिवेणी गौ शाला पहुँचाया गया l जहां सुबह डाक्टरों के व्दारा घायल गौवश का उपचार कर मर्त गौवश का पोस्टमार्टम कर उन्हें दफ़नाया जाएगा l उपस्थित पुलिस पदाधिकारी-खेड़ी साँवलीगढ चोकी प्रभारी इरफ़ान कुरेशी, प्रधान आरक्षक विजेश रघुवंशी,आरक्षक ओमकार यादव चिचोली पुलिस प्रधान आरक्षक सियाराम पटेल,डायल 100 चालक मनीष खडागरे, संगठन पदाधिकारी-प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खाड़ियाँ,ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर,युवा ज़िला संयोजक अमित यादव,प्रखंड अध्यक्ष रोशन खाड़ियाँ प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ll

Leave a Comment