बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने निकाला मशाल जुलूस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मशाल जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन बांग्लादेश में मौजूद हिन्दू समाज की सुरक्षा की माँग

Betul News Today :- बांग्लादेश में हिन्दूओ की निर्मम हत्या बर्दाश्त नहीं राष्ट्रीय हिन्दू सेना l राष्ट्रीय हिन्दू सेना के ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर ने बताया की – आज नगर के राजाभोज चौक कोठी बाज़ार से विशाल मशाल जुलूस संगठन के पदाधिकारियों ने निकल कर बांग्लादेश में हो रही हिन्दूओ के प्रति हिंसा का विरोध प्रदर्शन मशाल जुलूस के माध्यम से किया गया है l

प्रांत सह सचिव ने बताया कि- मशाल जुलूस कोठी बाज़ार के लल्ली चौक पर समाप्त किया गया है जुलूस के दौरान हिन्दू परिवार की सुरक्षा के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाज़ी की है वहीं बैतूल कोतवाली टिआई देवकरण डेहरियाँ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर ज्ञापन के माध्यम से हिन्दूओ की सुरक्षा, की प्रमुखता से माँग की है l

प्रांत सह संगठन मंत्री बन्टी सरियाम ने बताया कि ज्ञापन में – पूर्व कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिन्दू परिवार पर लगातार अत्याचार हो रहा है हिन्दू धर्म के लोगों को विशेष समुदाय के लोगों व्दारा चिन्हित कर हिन्दूओ की निर्मम हत्या की जा रहीं है व हिन्दू परिवारों के घरों को दुकानों,व्यवसाय को टार्गेट कर आग के हवाले किया गया है हिन्दू बहन बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है हिन्दू मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है हिन्दू मंदिर में विराजमान मूर्तियों को खंडित कर तहेस नहेस किया जा रहा है l
ज़िला युवा संयोजक अमित यादव ने बताया कि- बांग्लादेश में लगातार कुछ दिनों से हिन्दूओ काँ पलायन होते जा रहा है जिसको लेकर आज ज्ञापन में भारत सरकार से राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने माँग की है की बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार निर्णायक क़दम उठा कर हिन्दू समाज की सुरक्षा मुहैया कराए और भारत सरकार अतिशीघ्र बांग्लादेश की सरकार को हिन्दू परिवार की रक्षा करने के लिए चेतावनी दे l

Read Also : कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष में माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

ज़िला सचिव संतोष यादव ने बताया कि- 17 करोड़ के मुस्लिम बहुल आबादी वाले बांग्लादेश में हिंदू केवल आठ 8 प्रतिशत ही है बांग्लादेश की सीमा के पास रहने वाले हिन्दू भारत सीमा की ओर भाग कर भारत सरकार से आश्रय देने की गुहार लगा रहे हैं बांग्लादेश में सेना की शह पर जारी कट्टरपंथियों के उत्पात से हिंदू बेहद घबराए हुए हैं जिसकी सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य बनता है l

उपस्थित पदाधिकारी-प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय,प्रदेश संयोजक पवन मालवीय,प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे,प्रांत सह मंत्री राजकुमार सेमकर,विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, समाजसेवी बड़ू लिखितकर,राजेश मदान,हर्षित सिंधे,ज़िला युवा सह संयोजक निखिल धाडसे,ज़िला युवा सह संयोजक नवीन पटेल,तहसील अध्यक्ष संदीप मालवीय,तहसील उपाध्यक्ष विक्रांत कनाठे,तहसील सह संयोजक रूपेश साहू,तहसील युवा उपाध्यक्ष राहुल खवादे,तहसील गौरक्षा प्रमुख जयंत विश्वकर्मा,खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास,प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव,प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव,प्रखंड संयोजक मुकेश आहाके,प्रखंड अध्यक्ष नवीन जावलकर,बैतूल नगर अध्यक्ष शनि साहू,नगर महामंत्री बिटू गोयल,प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी,प्रखंड महामंत्री अरविंद मासोदकर,नगर समन्वय प्रमुख योगेश दरवाई,नगर सह सचिव आकाश सोनपूरे,प्रखंड सचिव राजा राजा वाग्रदे,प्रखंड मंत्री सचिन साबले,सोनू खवादे,सागर पवाँर राज यादव,सिटी पवाँर राहुल पवाँर दीपांशु यादव,प्रिंस साहू करण पवाँर, मोहित दुर्वै,रामेश्वर साहू,कपिल धुर्वे, मयंक बामने,सोनू बघेल, अनिल यादव,अकेश यादव ll

Leave a Comment