Betul Ki Khabar – युवा पीढ़ी कर्ज में डूब रही ग्रामीणों ने जुआ सट्टा पर रोक लगाने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

ग्राम पंचायत ने जुआ सट्टा पर रोक लगाने के लिए बनाया प्रस्ताव

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर):- भीमपुर विकासखण्ड में ग्रामीण अंचल में अब शराब जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां तेजी से चल रही है इन सब पर प्रशासन भी अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे जिसको लेकर, पंचायत कुनखेड़ी के ग्राम बोरी के ग्राम सभा में अवैध गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए,जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाया जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है,ताकि भीमपुर ब्लॉक के इस आदिवासी बाहुल्य इलाकों में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर विराम लग सके,एवम कई आदिवासी परिवारों को इसके मकड़जाल से बाहर निकाला जा सके ,इस अनुकरणीय पहल का ग्राम पंचायत कुनखेड़ी ने ग्राम सभा बोरी में निर्णय लिया जो बहुत सराहनीय है,जिसका अनुसरण आसपास के ग्राम पंचायत व क्षेत्रवासियों को भी करना चाहिए l

क्षेत्र में इन दिनों जुआ, सट्टे का प्रचलन जोरों पर है। बिना मेहनत किए लाखों रुपये कमाने के चक्कर में हर रोज युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। कस्बा कुनखेडी व आसपास के क्षेत्र में अपनी जड़ जमा चुका जुएं व सट्टे का धंधा अब पूरे खंड को धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जुआ खेलने वालों में ज्यादातर उन युवाओं की संख्या ज्यादा है जो बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं और अपनी कमाई जुए में बर्बाद कर रहे हैं। प्रशासन जुए सट्टे के धंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से बौना साबित हो रहा है। इसे देखते हुए अब गांव के सरपंच ने ही जुआ व सट्टे को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में गांव के बोरी की सरपंच आसाय बाई सहित लोगों ने ग्राम पंचायत में नशीला पदार्थ बेचने पर पाबंदी लगा दी है।

Read Also – Betul News: अधिक बारिश से खराब हो गई सोयाबीन फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग

पंचायत ने प्रस्ताव पास करते हुए कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नसीला पदार्थ लेता हुआ या इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध पंचायत कार्रवाई करेगी। इसमें ग्राम पंचायत के मेंबरों को शामिल किया गया है। सरपंच ने सभी मेंबरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गांव जुआ व सट्टा वालों को चिन्हित किया जाए। साथ ही ऐसे लोगों पर निगरानी भी की जाए। अगर कोई कहीं पर जुआ खेलता पाया जाता है तो उससे तुरंत पंचायत को सूचित किया जाना चाहिए ताकि उनकी जानकारी मोहदा थाना प्रभारी को दी जायेगी उन पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पंचायत में पास हुए प्रस्ताव एक-एक प्रति थाना प्रभारी को दी जायेगी ताकि जिला प्रशासन गांव में फैल रही इन बुराइयों को रोकने में पंचायत की मदद करे।

Leave a Comment