Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर के किराना व्यापारियों ने खाद्य अधिकारियों के विरूद्ध की गई झूठी शिकायत के विरोध में पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर के ही एक किराना व्यापारी ने खाद्य अधिकारियो को रूपये देने की शिकायत पुलिस से की थी। जो कि पूरी तरह झूठी और निराधार है। खाद्य विभाग के अधिकारी जब भी भैंसदेही आते है तो अपने विवेक से दुकानों पर पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करते है। सेंपलिंग भी होती है, लेकिन अधिकारियों ने कभी भी किसी किराना या खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारियों से रूपयों की मांग नहीं की। ज्ञापन में बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, शुद्ध खाद्य सामग्री विक्रय करने की सलाह भी देते है। विदित हो कि खुला तेल विक्रय नहीं करने के दिशा-निर्देश एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सतत जांच करने के कारण उक्त व्यापारी द्वारा झूठी रिपोर्ट की है। ज्ञापन सौंपने गये व्यापारियों में नगर के किराना व्यापारी शामिल थे।
Read Also : Betul Ki Khabar – आमला में वृषभराज की पूजा ,तोरण तोड़कर मनाया पोला पर्व ..