Betul Ki Khabar – पर्यूषण पर्व के समापन पर भगवान श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली : पयुर्षण पर्व के पश्चात मांगी क्षमा छोटे बडे से क्षमा प्रदान की जैन समाज में पर्युषण महापर्व क्षमा , त्याग , तपस्या , पूजा तप और साधना का पर्व है पर्युषण पर्व के अंतिम दिन सकल जैन समाज की ओर बैलगाड़ी पर भगवान श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

यह शोभायात्रा पार्शनाथ जैन मंदिर से शुरू होकर अहिंसा चौक, सराफा बाजार, दुर्गादास चौक, बस स्टैंड मुख्य मार्ग होकर ,जय स्तंभ चौक पहुचा इस दौरान नगर वासियों ने जगह जगह श्रीजी की पूजा अर्चना की, शोभा यात्रा के आगे आगे अश्व सवार श्री जी के जय घोष के साथ बच्चे हाथ में झंडा लेकर आगे आगे चल रहे थे पुरुष सफेद वस्त्र वह महिलाएं गुलाबी साड़ी धारण कर शोभायात्रा में शामिल रहे । पार्शनाथ जैन मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ यहाँ भगवान श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा हुई। दोपहर में नगर के संत निवास पर सकल जैन समाज की ओर से सहभोज का आयोजन किया गया ।

Read Also : Betul Samachar – पर्यूषण पर्व पर जैन समाज ने निकाला जुलूस

Leave a Comment