Betul Ki Khabar – दहेज के कारण आज फिर एक पिता ने खोई अपनी बेटी, लव यू पापा ये आखरी संदेश…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

ससुराल वाले बहुत मारते है i love you papa देहज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पांच माह पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए होती थी मारपीट की घटना

Betul Ki Khabar / आमला :- फिर एक महिला ने देहज प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली आखिरकार देहज के लिए तंग करना कब बन्द होगा। देहज प्रथा के कारण कई महिलाएं आत्महत्या कर लेती है। देहज प्रताड़ना से तंग आकर एक मामला प्रकाश में आया है महिला ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। ”पापा मैं हार गई,Love you papa ये” आखिरी संदेश अपने प्यारे पापा को लिख कर लाडली बेटी फांसी पर झूल गई। मामला बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव बासन्या का है जहां शनिवार की रात नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । फांसी लगाने के पहले नवविवाहिता ने अपने पैर पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें मौत का कारण पति,जेठ, ननद और सास को बताया वही अपने पापा को मार्मिक संदेश भी लिखा। बोरदेही टीआई रामकुमार मीणा ने बताया नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का नाम शिवानी पति मगरिया गाठे उम्र 19 साल निवासी बासन्यां गांव थाना बोरदेही। शिवानी की शादी 5 माह पहले बासन्या निवासी मगरिया के साथ हुई थी।मायके वालों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के कारण मारपीट की जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था ।

Read Also : Betul News Today – बिजली लाइन सुधारते समय युवक को लगा करंट, झुलसा

मृतिका ने आत्महत्या करने के पहले अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है ,जिसमें अपनी मौत का कारण पति,ननद,जेठ और सास को बताया है।पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । चूकी मृतिका नवविवाहिता है इसलिए इस मामले की जांच एसडीओपी मुलताई करेंगे।मृतिका के पिता राजकुमार पंडोले का का कहना है की मेरी बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ मेरे को बचा लो क्योंकि मेरे को बहुत मार रहा है मैं गया बेटी नदी के पास नाले के पास आ चुकी थी और मैं अभी वहां तक पहुंचा और मेरी गाड़ी पर ला रहा था पर गांव वालो ने लड़की को उतार लिया और बोले कि हमारे गांव का मामला है और हम सुलझा लेंगे कल आप आ जाना । घर पहुंचने पर फोन आया कि बेटी ने फांसी लगा ली है मुझे लगता है कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है उसे मारा गया है। फांसी लगाने के पहले मृतिका शिवानी ने अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें बताया कि मेरी आत्महत्या का कारण मेरे पति,जेठ,ननद व सास है। मुझे प्रतिदिन बहुत मारते है । Sorry पापा मैं हार गई।

Leave a Comment