Betul Ki Khabar – नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन एवं समाज को जागरूक करने के लिये शाहपुर पुलिस हुई पूरी तरह से तैयार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / शाहपुर :- शाहपुर थाना प्रभारी ने आज सोमवार को दिनांक 01.07.24 को 02.00 बजे थाना परिसर शाहपुर मे वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में जिले के थाना/चौकी स्तर पर थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्ताओं, पत्रकार बंधुओ, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अन्य गणमन नागरिकों की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम नवीन कानून लागू होने पर रखा गया था आमजन में इसके प्रचार प्रसार करने की कड़ी में, पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.24 को आम नागरिकों से थाना परिसर मे जनसंवाद कर नवीन अपराधिक कानून के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया है । निर्देशों के पालन में थाने मे भारतीय न्याय संहिता एंव भारतीय दण्ड संहिता के तुलनात्मक विवरण के पोस्टर लगाये गये ।

पुलिस टीम द्वारा तीनों नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है। इसमें महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में पीड़ितों की समस्याओं को केंद्र में रखकर, अपराधियों के लिए और कड़ी सजा आदि पर ध्यान दिया गया है। कही पर भी घटना होने पर परिस्थिति वश कही पर भी एफआईआर की सुविधा तथा ई-एफआईआर का भी प्रावधान है जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आम नागरिकों को जागरूक करेगी जिससे आमजन को भी इसका ज्ञान हो थाना परिसर मे भारतीय न्याय संहिता एंव भारतीय दण्ड संहिता के तुलनात्मक विवरण के पोस्टर लगाये गये ताकि थाने पर आने वाले किसी भी फरियादी एंव आमजन को नवीन अपराधिक कानून की विभिन्न धाराओं व प्रावधान के बारे में जानकारी रहे और वे किसी भी प्रकार से भ्रमित न हो ।

यह भी पढ़िए : Betul News Today – बरबतपुर पर नागपुर भुसावल को पुन चालू करने एवं पंचवेली का स्टॉपेज की मांग

नवीन कानून के संबंध में थाना शाहपुर के जन संवाद मे उपस्थित आम नागरीकगण, पत्रकार , पार्षद व अन्य गणमान्य नागरिको को नवीन कानून को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जानकारी साझा की गई है । थाना परिसर जनसंवाद कार्यक्रम मे श्रीमान तहसीलदार महोदय सुश्री सुन्यैना ब्रम्हनेले , थाना प्रभारी शाहपुर निरी जयपाल इनवाती , नगर परिषद अध्यक्ष रोहित उर्फ विक्की नायक , नगर परिषद उपाध्यक्ष पार्षदगण,पत्रकारगण ,गणमान्य नागरिक, थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित आये ।

Leave a Comment