Betul News Today – बरबतपुर पर नागपुर भुसावल को पुन चालू करने एवं पंचवेली का स्टॉपेज की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today :- शाहपुर बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर करोना कल से बंद पड़ी ट्रेन 21111-21112 नागपुर भुसावल दादा धाम एक्सप्रेस को पुन चालू करने हेतु एवं इंदौर छिंदवाड़ा पंचवेली 19343-19344 के स्टॉपेज का ज्ञापन बरबतपुर स्टेशन प्रबंधक को डीआरएम नागपुर मंडल के नाम नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदगण ने दिया l ज्ञापन में बताया गया है कि नगर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आता है इस क्षेत्र में सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं नगर के आसपास के क्षेत्र के बच्चे व्यापारी एवं अन्य लोग इंदौर ,भोपाल, नागपुर एवं अन्य महानगरों के लिए इस ट्रेन से यात्रा करते थे करोना के समय से बन्द ट्रेन नागपुर भुसावल दादा धाम को पुनः चालू करना एवं इंदौर छिंदवाड़ा पंचवेली का स्टॉपेज बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए यह दोनों ट्रेन है क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है
विक्की नायक अध्यक्ष- नगर की जनता के लिए दादा धाम एवं पंचवेली दोनों गाड़ी का संचालन होना अति आवश्यक है यह दोनों ट्रेन क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है

Betul में ग्राम पंचायत चुनालोमा के पटवारी की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान…

Leave a Comment