कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का पूतला जलाया, पुर्व विधायक ने समर्थको के साथ राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar / आठनेर :- गुरुवार 6 मार्च को बस स्टैंड चौराहे पर बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा ,हर्षवर्धन धोटे, ने समर्थकों के साथ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा जनता को भिखारी कहने पर आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाया है और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपाकर तत्काल कैबिनेट मंत्री की बर्खास्त करने की मांग भी रखी है। पूर्व विधायक निलय डागा ने बताया की मंत्री की भाषा जनता के प्रति अशोभनीय है। इसे बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। भाजपा सरकार के मंत्री जनता को भिखमंगा कह रहे हैं ।। सरकार जनता की सेवक है। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल, के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग रखी है ।

Read Also :- Betul Samachar : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का रास्ता साफ – स्टाफ क्वार्टर तोड़कर बनेगा नया अस्पताल

निलय डागा ने लाडली बहनों को चुनावी वादे के अनुसार 3 हजार रुपए प्रति महिने देने का वादा किया था लेकिन 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के साथ धौखा कर रही है । जनता को भिखमंगा कह रहे हैं। इस अवसर पर शिवदयाल लोंखडे, डाक्टर ज्ञानदेव माथनकर, अशोक लोखंडे, जितेंद्र तेलकर, योगेश लहरपुरे, उमेश लहरपुरे, राजू पटेल, धर्मेन्द्र खाकरे, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Leave a Comment