Betul Ki Taja Khabar : नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के बाद चश्मे एवं आवश्यक दवाओं का किया वितरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के तत्वाधान में विगत दिवस मुलताई अस्पताल में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न रोगों के 230 से अधिक मरीजों का चयन किया गया था।सोमवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भोपाल में 140 से अधिक मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज के ऑपरेशन करने के बाद उन्हें सकुशल घर वापस पहुंचा दिया गया था। ऑपरेशन के 15 दिन बाद आज उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंख की जांच के लिए बुलाया गया था। सभी मरीजों की आंखें फॉलोअप के बाद स्वस्थ पाई गई। सभी 140 मरीज को आज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंचमसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, गोपाल साहू, नेत्र चिकित्सक आर डी गढ़ेकर ने चश्मे और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहलाद साहू ने कहा कि पीड़ित मान्यता की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। डॉक्टर पंचम सिंह ने मरीजों को ऑपरेशन के बाद सावधानियां रखने की सलाह दी। गोपाल साहू ने बताया कि 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन में एक ही दिन मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर के आयोजन किए जाएंगे।

Read Also :- शासकीय महाविद्यालय में प्री-होली सेलिब्रेशन रंग ए बहार कार्यक्रम का होगा आयोजन

Leave a Comment