Betul Latest News: नगर पालिका पूरे शहर की सफाई कराती है और जहां-जहां पानी जमा होता है, वहां से निकासी की व्यवस्था भी करती है। लेकिन भारी बारिश के बाद नगर पालिका ने लोगों खासकर बुजुर्गों के बैठने के लिए सड़क किनारे लगाई गई बेंचों के आसपास सफाई और व्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया है। एसपी ऑफिस चौराहे से भगवान परशुराम चौक तक सड़क किनारे लगाई गई बेंचों के आसपास पानी जमा है। यहां कीचड़ और दलदल भी बन गया है। इसके चलते बुजुर्ग लंबे समय से यहां बैठ नहीं पाए हैं। अधिकांश बेंचें पानी और दलदल की चपेट में हैं। यहां से पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गई है। इधर, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि इस ओर ध्यान दिया जाएगा। बेंचों के आसपास सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
Betul News: महिला अपराधों के खिलाफ मप्र युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस