Betul Latest News: वायुसेना लगवा रही जालीदार फेंसिंग, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किया विरोध

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News: आमला. बोडख़ी सब्जी बाजार एवं दुकानों के सामने वायु सेना द्वारा जालीदार फेंसिग लगाई जा रही है। जिससे व्यापारियों और नागरिकों में नाराजगी है। नागरिकों ने बुधवार सुबह 12 बजे तक दुकानें बंद रखकर धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम को सौंपा है। इधर आवरिया पंचायत के ग्रामीणों ने भी फेंसिंग का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वायुसेना आमला द्वारा फेंसिंग लगाकर धौसरा से बोडख़ी एवं कन्हडग़ांव पहुंच मार्ग बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी फेंसिंग के कार्य को रोकने और रास्ता चालू रखे जाने की मांग की। दरअसल वायुसेना के मार्किंग पोल के साथ-साथ जालीदार फेंसिंग से घेरकर बंद किए जाने की तैयारी चल रही है। पंखा रोड़ साईड वर्तमान में जहां तक जालीदार फेंसिंग की गई है, उसके आगे भी रहवासी एरिया एमईएस के बने मकान तक जालीदार फेंसिंग लगाने की तैयारी है। फेंसिंग लगाने से बोडखी सब्जी बाजार के सामने के व्यापारी का दुकान एवं घर में आना जाना प्रभावित होगा। गांधी व्यापारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज देशमुख ने बताया कि 4 अक्टूबर को वायुसेना के एक अधिकारी एमईएस के इंजीनियर एवं निजी ठेकेदार द्वारा उक्त जालीदार फेंसिंग के लिए सफेद चुने से मार्किंग की है। जिसके बाद से व्यापारियों में इस कार्य को लेकर नाराजगी बनी हुई है।

कई साल से लग रहा बाजार ………….

बोडखी में जिस स्थान से वायु सेना द्वारा फेंसिंग की जा रही है, वहां पिछले कई 60 सालों से सब्जी बाजार संचालित हो रहा है। इसके अलावा आम लोग भी आना-जाना करते है। ऐसे में फेंसिंग लगने से व्यापारियों को दुकान लगाने में परेशानी होगी। लोगों का आना-जाना बंद हो जायेगा। फेंसिंग बनती है तो लोगों की परेशानियों बढ़ जायेगी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों और आमजनों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन कर फेंसिंग न बनाये जाने की मांग की। लोगों का कहना है कि भविष्य में यदि जालीदार फेंसिग आदि लगाई जाती है तो बोडख़ी क्षेत्र एवं पूरे आमला शहर के व्यापारी अनिश्चित्कालीन बंद कर विरोध करेगें, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

कई गांवों के आने-जाने का रास्ता हो जायेगा बंद ……..

इधर आवरिया पंचायत ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर फेंसिंग कार्य को रूकवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वायुसेना सुरक्षा का हवाला देकर रास्ते का बंद कर रही है। धौंसरा से बोडखी, कन्हडग़ांव आने-जाने के लिए कोई अन्य रास्ता नहीं है। ग्रामीण अपने दैनिक कार्य के लिए शहरी क्षेत्र बोडखी आने-जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते है। रास्ता बंद होने से स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि धौसरा, कन्हडग़ांव, मोवाड, आवरिया सभी पंचायतों के स्थाई आम नागरिको के परिचय पत्र सरपंच और अधिकारी के माध्यम से बने है। इसके बाद भी आवागमन से रोका जाता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उक्त कार्य को रोका जाये और रास्ता बंद किये जाने के लिए उचित पहल करे।

इनका कहना है……….

बोडखी व्यापारी संघ द्वारा रक्षा मंत्रालय को ज्ञापन प्रेषित किया गया है ज्ञापन कलेक्टर को भेजा गया है वायुसेना के अधिकारियों से चर्चा की गई है। जल्द ही व्यापारियों और वायुसेना के अधिकारियों की सयुक्त बैठक होने के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा लोगो के आने जाने का रास्ता ओर बाजार बंद नही किया जाएगा।

Betul News: नींद के झोंके आने से में पत्थर से टकराई कार पलटी , एक की मौत, 4 घायल

Leave a Comment