Betul News: नींद के झोंके आने से में पत्थर से टकराई कार पलटी , एक की मौत, 4 घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: महाराष्ट्र के गोडिज से राजस्थान जा रही एक कार सांपना बांध के पास सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से टकराकर बुधवार को पलट गई। इस घटना में कार की पिछली सीट पर बैठे एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार को उठाकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नारायण सिंह पिता गोपाल निवासी बूंदी राजस्थान, राम शाह पिता जगन्नाथ निवासी भवानीपुरा, ओमप्रकाश पिता गिरिराज, विनोद पिता सुखलाल निवासी बूंदी और बलवंत सिंह दो लोगों की जमानत कराने के लिए राजस्थान से महाराष्ट्र के गोडिज के लिए निकले थे। वहां अपना काम निपटाकर वे वापस राजस्थान लौट आए। इसी बीच सांपना बांध के पास कार चला रहे नारायण सिंह को नींद आ गई और कार सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से टकराकर पलट गई। बलवंत सिंह की मौत हो गई

Betul Samachar: लापता 17 वर्षीय लड़की का शव कुएं में मिला।

Leave a Comment