Betul Latest News :- आमला..हसलपुर.. मे बिजली की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नितिंन गाडरे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हसलपुर की महिला सरपंच सरस्वती बेले के मार्गदर्शन में आधा सैकड़ा महिलाओं ने विधुत विभाग पहुचकर बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम हसलपुर पंखा फीडर के अंतर्गत आता है। पंखा फीडर से पर्याप्त बिजली नही दी जा रही है जबकि आमला टाउन पास पड़ता है आमला टाउन से हसलपुर ग्राम को बिजली की सप्लाई देना चाहिए बिजली नही होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है तीन घण्टे ही बिजली सप्लाई दी जाती है तीन घण्टे में बच्चों की पढ़ाई भी नही हो पाती है। अनिता कवड़े,किरण बामने,उर्मिला हारले,सुनीता बेले,मोहित बेले, ने बताया कि 24 घण्टे में सिर्फ तीन घण्टे ही बिजली की सप्लाई दी जा रही है जिसके कारण घर में बिजली के उपकरण भी नही चल पा रहे है मोबाइल भी जार्च नही हो पा रहे है l
यह भी पढ़िए : Betul News – फिर उठी दादा धाम एक्सप्रेस शुरू करने की मांग
सरपंच सरस्वती बेले ने बताया कि बिजली की सप्लाई को पंखा फीडर से काट कर आमला से दी जाए अगर जल्द ही बिजली की सप्लाई पंखा फीडर से नही हटाया तो ग्राम पंचायत के महिला पुरुष बिजली विभाग में आकर उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही आमला शहर से लगी है हमारी ग्राम पंचायत तो हमें शहर से बिजली के खंभे लगाकर हमारी लाइन जोड़ा जाए ग्राम पंचायत पंखा से जो लाइन आई है उसमें हमारा कोई फायदा नहीं आए दिन कोई भी समय जब चाहे तब बिजली काट दी जाती है हमारे ग्राम के बच्चों की पढ़ाई लिखाई नहीं हो पारही है इससे ग्राम पंचायत के सभी लोग एक साथ बिजली विभाग पंखा तक पहुंचे वहां पर अधिकारी नहीं होने से फिर आमला वापस आए बिजली विभाग को ज्ञापन के माध्यम से लिखित शिकायत की जो उन्होंने चंदा कर करके दो ऑटो किराए से किया उनका भी ₹2000 खर्च उठाना पड़ा ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत की सरपंच सरस्वती बेले ने शीघ्र से शीघ्र शहर से खंबे लगाकर लाइन जोड़ने को कहां शीघ्र से शीघ्र नहीं ध्यान नहीं दिया गया तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसकी जवाबदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी