Betul News – फिर उठी दादा धाम एक्सप्रेस शुरू करने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / आमला :- परमहंस श्री श्री 1008 श्री दादाजी धाम खंडवा हेतु 2011 से प्रारंभ दादा धाम एक्सप्रेस की श- रवात की गई थी जो निरंतर दादाजी भक्तो को अपने क्षेत्र से दादाजी महाराज के भक्तो को अपने भगवान के धाम के दर्शन करवाती थी, परन्तु देश पर आए कोरोना काल की आपदा में भारत सरकार द्वारा सभी ट्रेनों को प्रतिबंध लागते हुए सभी ट्रेन स्थगित की गई थी, जिसमे से एक श्री दादाजी महाराज के भक्तो की ट्रेन श्दादा धाम एक्सप्रेसर भी थी जो 2019 में बंद की गई थी, जिसके चलते नागपुर, कलमेश्वर, काटोल, नरखेड़, सौसर, पां ढुरना, मुलताई, बैतूल, हरदा, हरसूद के श्री दादाजी के गरीब भक्तो में बुजरुक, महिलाओं, बच्चो के साथ आम लोगो को सुगमता से यात्रा करने के साथ

यह भी पढ़िए : Betul Samachar : दुर्गादास उईके ने सांसद पद की ली शपथ, जाने पूरी खबर

धन और समय भी बर्बाद हो रहा है, दादा धाम एक्सप्रेस नागपुर से सीधे दादाजी धाम खंडवा तक पहुचती थी, जब से दादा धाम एक्सप्रेस बंद हुई है, तब से खंडवा जाने हेतु दो ट्रेनों को बदल कर खंडवा धाम पहुंचना पड़ता है, जिसके चलते अधिकतर भक्त अपने भगवान के दर्शन हेतु नही पहुच रहे, जिसके चलते भक्तो की दर्शन की आशा पूर्ण नही हो रही। नागपुर से नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री, छिन्दवाड़ा के सांसद, माननीय बंटी साहू, बैतूल से दुगार्दास उइके केंद्रीय मंत्री, और हमारे पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्तमान केंद्रीय मंत्री, एवः मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से समस्त श्री दादाजी महा- राज के भक्तगण मिलकर दादा धाम एक्सप्रेस पुनः शुरू कराने की मांग करे।

Leave a Comment