धामनगांव में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की दी जानकारी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही विकासखण्ड के धामनगांव में राष्ट्रीय पोषण महा अंतर्गत पोषण परामर्श का आयोजन किया गया जिसमें सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पोषण आहार की प्रदर्शनी कर महिलाओं को जानकारी दी गई।इस दौरान भैंसदेही कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता बामने ने संतुलित आहार के विषय में चर्चा की तो वहीं जनपद सदस्य दुर्गा अमरघड़े द्वारा पोषण संबंधी अपने अनुभव साझा किए गए एवं दादी नानी की पोषण पद्धति पर चर्चा की गई साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओ और आगँनवाड़ी में आने वाले बच्चो की माताओ की पोषण संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही गाँव की अन्य महिलाए एवं किशोरी बालिकाएं भी इस कार्यकम में शामिल हुए। एवं मुख्य रूप से ऐ रहे उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा धोटे,किरण चिल्हाटे, एवं चिलकापुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Read Also : Betul News Today – उफनती नदी पार करते हुए डूबा युवक SDRF की टीम कर रही रेक्सयु

Leave a Comment