घटना जम्बाड़ा से सोनतलाई बेल नदी की
Betul News Today / आमला :- कल शाम हुई तेज बारिश से जम्बाड़ा की बेल नदी उफान पर थी। नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था। तेज बारिश के चलते नदी पर पुर आ गई थी। नदी के दोनों तरफ जाम लग गया था। इसी के बीच नदी पार करते हुए सोनतलाई निवासी इंद्रजीत परमार उम्र 42 नदी में डूब गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंद्रजीत को नदी पार करने के लिए बहुत लोगो ने मना किया था लेकिन इंद्रजीत नही माना और नदी पार करने लगा। नदी पार करने के लिए जैसी ही नदी के पुल पर गया तो पानी का भाव बढ़ गया इंद्रजीत नदी डूब गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में बाढ़ आ गई थी। घटना रात्रि 8 बजे की घटना है। बेल नदी उफान पर थी इंद्रजीत को बहुत लोगो ने नदी पार करने के लिए मना किया पर इंद्रजीत नही माना और पानी मे डूब गया। पुलिस ने बताया कि घटना रात्रि 8 बजे की है। नदी में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। एसडीआरएफ की टीम रेसक्यू में जुटी है जल्द ही इंद्रजीत की तलाश की जाएगी इस विषय मे प्रधान आरक्षक आलोक पटेल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कल रात्रि 8 बजे की सूचना मिली थी कि सोनतलाई निवासी इंद्रजीत परमार नदी में डूब गया है। एसडीआरएफ की टीम रेसक्यू कर रही है।
Read Also : BETUL CRIME NEWS – गाँव के भोले भाले लोगो के साथ ठगी करते पाये गये 10 युवको को पुलिस ने दबोचा